करमहा में आग ने बरसाया कहर,जलती फसल देख छलके किसानो के आंसू
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में पछुआ हवाओ व बढते तपन के बीच आग की घटना बढती जा रही है।सदर तहसील क्षेत्र के सियरहीभार, गोपाला ,बागापार व बृजमनगंज के सोनचिरैया आदि गांवो मे आग के कहर से किसान सहम गये।गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र के करमहा दक्षिण सीवान में आग फसलो पर कहर बनकर बरसी।पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे अचानक गेहूँ की फसल में आग देख गांव मे हडकम्प मच गया।ग्रामीण फसलो को बचाने खेतो की तरफ दौड़ पड़े।गांव के युवाओ के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया तो करमहा,गौनरिया बाबू, पड़री खुर्द, महुअवा आदि गांवो के किसानो ने राहत की सास ली। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के करमहा दक्षिण सीवान स्थित खेतो मे आग की लपटे उठने लगी।गांव के युवा खेतो मे पहुंच हरी टहनियों से आग बुझाने लगे।गांव के विजय पुत्र लालजी ,हीरा पुत्र रामदीन, बुंदा पत्नी रामकृपाल, अवधबिहारी पुत्र सुदामा ,पुरुषोत्तम पुत्र रघुनाथ हरिनारायण व जगदीश पुत्र मंगल मोहन सीताराम व अच्छेलाल आदि किसानो की फसल आग से जल गयी।खेतो में आग लगने के कारण का पता नही चल सका।खेत मे आग की उठती लपटो को देख क्षेत्र के आस पास गांवो के किसान सकते में आ गये।आग के आस पास के गांवो की तरफ बढने की आशंका से ग्रामीणो मे अफरा तफरी मच गयी।ग्रामीणो की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुची लेकिन उसके पूर्व आग पर काबू ग्रामीणो ने काबू पा लिया था।आग से फसल जलने की सूचना पर हल्का लेखपाल शिवम पांडेय मौके पर पहुंचे और हुई क्षति की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेज दिया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल